सुल्तानपुर : ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े 2 करोड़ की डकैती, पिस्टल तानी तो मालिक बेहोश
सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डकैती डाली गई। बुधवार दोपहर 12 बजे 5 बदमाश शॉप में घुसे। अंदर पहुंचते ही हथियार निकालकर दुकान मालिक और कस्टमर पर तान दिए। बदमाशों के खौफ से शॉप मालिक बेहोश हो गए। इसी बीच बदमाश 2 बैग में शॉप की पूरी ज्वेलरी भरकर भाग गए। लूटी गई ज्वेलरी करीब 2 करोड़ की है, जबकि 5 लाख कैश भी ले गए।
वारदात का CCTV भी सामने आया है। इसमें 5 बदमाश लूटपाट करते नजर आ रहे हैं। सभी चेहरा कवर किए थे। 2 ने गमछे से मुंह ढका था, 3 हेलमेट पहने थे। मामला शहर कोतवाली इलाके का है।
कोतवाली से 500 मीटर की दूरी पर चौक क्षेत्र का मेजरगंज एरिया है। यह इलाका सोनार मंडी के नाम से जाना जाता है। बड़े और छोटे सर्राफा कारोबारी यहां पर व्यवसाय करते हैं। हर दिन आसपास के ग्रामीण इलाकों से व्यापारी भी यहां खरीद-फरोख्त करने आते हैं।
इसी इलाके में भरतजी सर्राफ की दुकान है। यह शहर की प्रतिष्ठित और बड़ी ज्वेलरी शॉप है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे भरत सोनी अपने बेटे के साथ आए और शॉप खोली। इसी बीच 2 कस्टमर आ गए। बेटा उनको जेवर दिखाने लगा। ज्वेलरी शॉप में लगे CCTV में दिख रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे शॉप में भरत सोनी, उनका बेटा और 2 कस्टमर बैठे हैं। तभी मुंह पर गमछा बांधे एक बदमाश अंदर आया। अंदर पहुंचते ही उसने भरत सोनी पर हथियार तान दिया।
जब तक भरत सोनी कुछ समझ पाते, पीछे से दौड़ता हुआ एक और बदमाश आ गया। वह काले रंग का बैग लिए था। इसके बाद एक-एक कर 3 बदमाश और अंदर आए। इस तरह पलक झपकते ही बदमाशों ने दुकान को कब्जे में ले लिया।
इसके बाद 3 बदमाश तेजी से सामान समेटने लगे, जबकि 2 असलहा लिए दुकान में मौजूद लोगों को कवर किए रहे। पांचों बदमाशों के हाथ में असलहे थे। मालिक भरत सोनी ने विरोध करने की कोशिश की, तो उनकी कनपटी पर पिस्टल सटा दी। इस दौरान दोनों कस्टमर हाथ जोड़े बैठे रहे।
CCTV में दिख रहा है, बदमाशों ने बमुश्किल 5 से 7 मिनट में पूरी वारदात की। उन्होंने इतनी तेजी से पूरी दुकान में लूट-पाट की, जैसे उनको यह पता था कि कहां पर क्या रखा हुआ है?
उन्होंने दुकान मालिक के पीछे रखी तिजोरी से सबसे पहले सामान उठाना शुरू किया। फिर एक-एक दराज खोलकर ज्वेलरी बैग में भरी। डकैती की खबर मिलते ही अन्य सर्राफा कारोबारी भी भरत सोनी की शॉप पर पहुंच गए।
घटना की सूचना मिलते ही पहले CO सिटी शिवम मिश्रा, कोतवाल एके द्विवेदी मौके पर पहुंचे और CCTV फुटेज खंगालते हुए पूछताछ शुरू की। इसी बीच SP सोमेन वर्मा और ASP अरुण चंद्र भी मौके पर पहुंचे। खोजी कुत्ता भी लाया गया। काफी देर जांच के बाद SP ने बताया- खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच समेत 5 टीमें लगाई गई हैं।
IG प्रवीण कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया- डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम लगाई गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही बदमाशों को पकड़कर 100 फीसदी रिकवरी करवाई जाएगी। हमारे हाथ 10 ठोस सबूत लगे हैं, उनके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि बदमाश 2 बाइक से आए थे। दुकान के बाहर ही उन्होंने बाइक खड़ी की। वारदात कर उससे ही भागे। माना जा रहा है, बदमाश प्रतापगढ़ की तरफ भागे हैं। पुलिस ने शहर के मुख्य रास्तों को सील कर चेकिंग शुरू कर दी। आसपास के 200 से ज्यादा CCTV की फुटेज निकलवाई जा रही है, ताकि बदमाश किस तरफ गए यह पता चल सके? पुलिस का कहना है, सभी बदमाशों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है।
जिस तरह वारदात हुई, किसी परिचित पर पुलिस को शक
सुल्तानपुर पुलिस के साथ ही SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) भी मामले की जांच में लग गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया- पूरी वारदात 10 मिनट के अंदर हुई। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे लग रहा है कि कोई परिचित वारदात में शामिल है। फिलहाल, पुलिस दुकान मालिक के यहां काम करने वाले और काम कर चुके लोगों की लिस्ट निकलवा रही है।
दुकान मालिक सदमे में
सर्राफा व्यापार के मंडल अध्यक्ष देवी प्रसाद सोनी ने बताया- बदमाशों ने तिजोरी भी तोड़ डाली। दुकान मालिक अभी सदमे में हैं। वह कुछ भी बोल नहीं पा रहे। ये इतना बड़ा बाजार है, लेकिन यहां कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। पुलिस तैनात नहीं रहती। घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। जब तक मामले का खुलासा नहीं हो जाता, हम दुकानें नहीं खोलेंगे। यह हमारे लिए खतरे की घंटी है।