Latest

मेरठ भगदड़ : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़, कई लोग हुए चोटिल

Share News

 मेरठ में शुक्रवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़ मच गई. शिव महापुराण की कथा के दौरान ये भगदड़ मची. बताया जा रहा है कि पंडाल के वीआईपी एरिया में जाने के दौरान गेट पर भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें ज्‍यादातर महिलाएं हैं. हाथरस में सूरज पाल ऊर्फ भोले बाबा के सत्‍संग में 120 से ज्‍यादा लोगों की मौत होने के बाद ऐसा हादसा फ‍िर होना बड़े सवाल खड़े कर रहा है.

जानकारी के अनुसार, पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा का आज आखिरी दिन था. इस दौरान हजारों की संख्‍या में लोग कथा सुनने के लिए आए हुए थे. एंट्री गेट पर हंगामे के बाद यह भगदड़ मची. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं, जिनमें ज्‍यादातर महिलाएं हैं. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. VIP एरिया में घुसने को लेकर गेट पर यह भगदड़ मची.

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम के दौरान परतापुर के शताब्दीनगर में भगदड़ मच गई. बाउंसरों द्वारा रोके जाने पर भीड़ में धक्का-मुक्की हुई, जिससे कुछ बुजुर्ग गिर पड़े. इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं. कई महिलाओं को हल्की चोटें भी आई हैं. कथा का आज छठा दिन है. बताया गया कि हर दिन जहां डेढ़ लाख श्रद्धालु कथा सुनने पहुंच रहे थे, वहीं आज श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पहुंच गई.

कथा के दौरान व्यवस्था बनाने में दिक्कत आई. भीतर की तरफ पंडाल पूरी तरह फुल हो गया था, जबकि बाहर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हो गए थे. इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी थीं. पुलिस प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी हैं.

वहीं, मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने भी बताया कि कोई भगदड़ नहीं मची है. पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैनाती की गई हैं. भगदड़ जैसी कोई स्थिति नही हैं. कुछ महिलाओं को हल्‍की चोटें आई हैं. उन्‍हें उपचार दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *