News

विधायक मीनाक्षी सिंह ने सीएम से की मुलाकात, खुर्जा-शिकारपुर मार्ग के लिए स्वीकृत हुए 22 करोड़ 10 लाख रूपये

Share News

खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगों को रखा। विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर खुर्जा-शिकारपुर मार्ग 22 करोड़ 10 लाख रूपये से मार्ग स्वीकृत हो गया।

विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि खुर्जा-शिकारपुर मार्ग काफी समय से जर्जर हाल में पड़ा है, जिससे विधानसभा क्षेत्र के 35 गांवों के ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। इस मुद्दे को उन्होंने पहले भी उठाया था और लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को भी प्रस्ताव भेजा था। उनके प्रयासों से पीडब्ल्यूडी ने इसे वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य योजना में शामिल कर लिया है, और अब शासन आदेश का इंतजार है। विधायक ने मुख्यमंत्री से इस आदेश को जल्द जारी करने की मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया। 22 करोड़ 10 लाख रूपये से मार्ग स्वीकृत हो गया।

इसके अलावा, विधायक मीनाक्षी सिंह ने मुख्यमंत्री से अन्य विकास कार्यों की भी मांग की, जिसमें खुर्जा-मेरठ मार्ग पर तेलियाघाट के निकट ओवरब्रिज निर्माण, जेवर मार्ग से हाईवे तक मिनी बाइपास और नगर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बनाने की बात की।

विधायक ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं की सूची भी सौंपी, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके और विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *