मेरठ : ‘शादाब जकाती संग रहती है पत्नी, मुझे जान का खतरा’, थाने पहुंचा पति
यूपी में मेरठ के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार शादाब साथ काम करने वाली महिला कलाकार इरम की वजह से मुश्किलों में हैं। इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब जकाती पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
सोनू गुरुवार को इंचौली थाने पहुंचे और छाती पीट-पीटकर रोया। पुलिस के सामने शादाब और इरम को लेकर बड़े-बड़े दावे किए। उसने बताया कि मेरी पत्नी ज्यादा वक्त शादाब के साथ बिताती है। दोनों कई-कई दिन साथ रहते हैं। दोनों मिलकर मुझे मारना चाहते हैं। सोनू ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।
’10 वाला बिस्कुट कितने का है जी’ REEL से फेमस हुए शादाब हाल ही में अपनी नाबालिग बेटी के साथ वीडियो बनाकर बुरे फंस गए थे। वीडियो में शादाब जकाती बेटी के साथ कव्वाली गाते नजर आ रहे थे। ‘दो घूंट पिला दे साकिया…’ पर शराबियों की तरह एक्टिंग और डांस कर रहे थे।
इससे पहले पिछले साल नवंबर में अभद्र REEL को लेकर भाजपा नेता राहुल ठाकुर ने शादाब जकाती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था। हालांकि, उन्हें जमानत मिल गई थी, जिससे उन्हें जेल नहीं जाना पड़ा था। पुलिस के मुताबिक, मेरठ के इंचौली में खुर्शीद उर्फ सोनू रहता है। वह टायर रिपेयरिंग का काम करता है। उसे हार्ट की गंभीर बीमारी है। उसका कहना है कि जब मैं कोर्ट केस करने की बात करता हूं तो जकाती और मेरी पत्नी रुपए का धौंस दिखाते हैं। कहते हैं कि कोर्ट खरीद लूंगा, पुलिस वालों को खरीद लूंगा। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकोगे।
सोनू का आरोप है कि इरम बुधवार को शादाब के साथ देहरादून जा रही थी। उसने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए पत्नी को जाने से मना किया तो उसने कहा कि तू मर जा। सोनू ने दावा किया कि पत्नी शादाब के कहने पर ऐसा कर रही है।
मामले में इरम ने दैनिक भास्कर से बात की। उन्होंने कहा- शादाब पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार हैं। मैं शादाब के साथ काम करती हूं, जिससे मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों का पेट पाल रही हूं। काम के लिए अपनी मर्जी से शादाब के साथ जाती हूं। इरम ने आरोप लगाया कि खुर्शीद मेरे साथ मारपीट करता था। पहले ही तलाक दे चुका है। मामले में इंचौली थाने में तहरीर भी दी है।

