राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारियों द्वारा 12 सूत्रीय मांग को लेकर दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा (प्रभुलाल लोहार), राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम भीलवाड़ा डिपो कर्मचारियों द्वारा 12 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर प्रबन्ध निदेशक जयपुर के नाम भीलवाड़ा डिपो सीईओ को ज्ञापन दिया जिसमे बयान गया है OPS पेंशन योजनाओं को यथावत रखा जाए यूनियन प्रतिनिधियों के साथ समानता व्यवहार किया जाए एजेंसी चालकों की अनावश्यक कुरीतियों को बंद की जाए महिला परिचालक के साथ समानता व्यवहार करे ODR के नियमो को सख्त सख्त लागू करे लोक परिवहन बसों द्वारा बस स्टैंड के मेन गेट पर खड़ी कर के सवारियां बैठाना को अतिशीघ्र बन्द करने के साथ ही सभी मांगो का जल्द से जल्द निवारण किया जाए इस मौके पर राजस्थान स्टेट एम्पलाइज यूनियन भीलवाड़ा अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग सचिव चंद्रप्रकाश खटीक महिपाल सिंह असलम रज्जा श्री पाल सिंह श्याम सिंह महिला परिचालक समता शर्मा प्रहलाद मीणा गोपाल जाट राजेश मीणा प्रहलाद माली हीरालाल जाट सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे