News

बुलंदशहर : बेटियो के अधिकार के लिए महिला कल्याण विभाग ने किया जागरूकता कार्यक्रम

Share News

बुलंदशहर, बेटियो के हक में महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर द्वारा नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ताकि उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवम सुरक्षा पर आम जनमानस का ध्यान आकर्षित किया जा सके। लिंग आधारित हिंसा, अशिक्षा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि से संबंधित मुद्दों पर समुदाय के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे है

इसी क्रम में आज दिनांक 04/12/2023 को जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री जय प्रकाश यादव के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गुलावठी बुलंदशहर में माननीय विधायक जी श्री लक्ष्मी राज जी , सिकंदराबाद की अध्यक्षता में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम श्रीमती रुचिका द्वारा माननीय विधायक जी का कार्यक्रम में स्वागत किया गया , तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिजनों को कार्यक्रम का उद्देश्य बताया गया ।कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में 41 नवजात बच्चियों को बेबी किट, मिठाई आदि देकर तथा केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया, माननीय विधायक महोदय जी द्वारा नवजात बच्ची का केक काटकर आशीर्वाद दिया तथा उपहार दिए गए, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रुचिका, महिला कल्याण अधिकारी ज़िला प्रोबेशन कार्यालय बुलंदशहर द्वारा किया गया, श्रीमती रिंकी रानी द्वारा समस्त विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई तथा समाज में लड़कियों के महत्त्व को बताया गया तथा वन स्टॉप सेंटर द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधो के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया तथा वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली को बताया गया। श्रीमती रुचिका महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाए जाने का उद्देश्य बताया गया। डॉक्टर वेद प्रकाश, डॉक्टर उर्वशी, वरिष्ठ डॉक्टर अमित द्वारा माताओं और बच्चियों को शुभकामनाएं दी गई तथा बच्चियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया साथ ही सभी बच्चियों का टीकाकरण पूर्ण कराने के लिए परिजनों को प्रेरित किया। माननीय विधायक जी द्वारा सभी परिजनों को शुभकामनाएं दी गई तथा बालिकाओं के बेहतर पालन पोषण और शिक्षा हेतु प्रेरित किया तथा सरकार द्वारा चलाई गई महत्त्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। माननीय विधायक जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया , कार्यक्रम में उपस्थित सभी परिजनों आदि को शपथ ग्रहण करायी गई तथा बच्चियों के नाम पर वृक्षारोपण कर बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित किया ।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्री ध्रमेन्द्र तेवतिया एवं अन्य पदाधिकारी भारतीय जानता पार्टी से उपस्थित रहे तथा महिला कल्याण विभाग से श्रीमती सुदेश, कुमारी गुलिसता, श्रीमती रिंकी रानी, श्री हरिशंकर,आदि उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *