सूर्यकुण्ड में 15 दिवसीय मेले का मंत्री बेबी देवी, केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक अमित कुमार यादव जी ने किया उद्घाटन
बरकट्ठा, एशिया के सबसे गर्म जल कुंड बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के सूर्यकुण्डधाम में मकर संक्रान्ति के अवसर पर आयोजित झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा सुप्रसिद्ध सूर्यकुंड मेला 14 जनवरी को शुभारंभ हुआ। मेला का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की माननीय मंत्री श्रीमती बेबी देवी जी, माननीय केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सह कोडरमा सांसद श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी, माननीय विधायक अमित कुमार यादव जी ने सयुंक्त रूप से पूजा अर्चना व फीता काटकर किया। उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन मेला ठेकेदार पांच पांडव ने की।
इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा मेला को भव्य तरीके से लगाया जाए, ताकि और पर्यटक यहां आएं। साथ ही कहा कि यदि सूर्यकुण्ड का विकास चाहते हैं तो त्याग की भावना रखना होगा। उन्होंने कहा अपने कार्यकाल में सूर्यकुण्ड का बहुत हद तक विकास किया है। लेकिन अभी भी यहां पर काफी विकास करने की जरूरत है।
झारखंड सरकार व केंद्र सरकार के मंत्री से विधायक ने सूर्यकुंड का विकास बृहत स्तर पर करने के लिए अनुरोध किया। वहीं मंत्री बेबी देवी ने युवाओं से अपील करते हुए मेला को शांतिपूर्ण चलाने में मदद करने की बात कही। कहा सूर्यकुण्ड के विकास को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री से बात किया जायेगा। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि सूर्यकुण्ड के विकास में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।
उद्धघाटन के अवसर पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ श्रीकांत लाल मांझी, जेएमएम नेता डॉ कमलनयन सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदुश अंसारी, प्रमुख रेणु देवी, उप प्रमुख सुरजी देवी, जिप सदस्य प्रेणा प्रिया, मुखिया ललिता देवी, प्रीति गुप्ता, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष यासीन खान, जेएमएम केंद्रीय सदस्य बासुदेव महतों, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतों, रीतलाल प्रसाद, धीरेंद्र पांडेय, सी के पांडेय, सलीम अंसारी, भोला प्रसाद, टुकलाल नायक, सुरेंद्र साव, अर्जुन राणा, मेला कमिटी के सभी सदस्य समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।