google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Hindi News LIVE

अहमदाबाद विमान हादसे में चमत्कार! मलबे में सुरक्षित मिली भगवद गीता, एक भी पेज नहीं जला

अहमदाबाद. अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में अब तक 265 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.  घटनास्थल से मलबा हटाने का काम रात भर जारी रहा. रेस्क्यू टीम को घटनास्थल से एक भगवद गीता मिली है. हैरानी की बात यह है कि भयानक हादसे में जहां सब कुछ जलकर खाक हो गया, विमान के लोहे तक गल गए, वहीं राख के ढेर में भगवद गीता पूरी तरह से सुरक्षित मिलने का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि भागवद गीता की एक प्रति पूरी तरह से सुरक्षित है. एक भी पेज जला नहीं. एक भी कोना नहीं फटा. आसपास सब कुछ नष्ट हो गया लेकिन गीता आग से अछूती रही.

वीडियो में कथित तौर पर विमान हादसे का घटनास्थल दिखाई दे रहा है. राहत और बचाव कार्य के दौरान एक शख्स भगवद् गीता लिए हुए नजर आ रहा है. भगवद गीता पूरी तरह से सुरक्षित है. शख्स गीता के पेज भी पलटकर दिखाता है. वीडियो गुजराती भाषा में है. दावा किया जा रहा है कि भगवत गीता मलबे में सुरक्षित मिली.

गौरतलब है कि एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी लेकिन दो मिनट बाद ही विमान एकदम से तेजी से नीचे आया और क्रैश हो गया. हादसे के बाद काले धुएं का गुबार आसमान में छा गया. विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश समेत कुल 230 यात्री सवार थे. 12 क्रू मेंबर्स थे. गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी इसी फ्लाइट में थे. मृतकों में उनका नाम भी शामिल है. सिर्फ एक यात्री विश्वाश कुमार रमेश की जान बची है. 11A सीट पर बैठे विश्वास हादसा होने से लगभग 30 सेकंड पहले तक प्लेन में थे. इमरजेंसी विंडो से कूदकर अपनी जान बचाई.

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *