google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

विधायक ने पावटा प्रागपुरा में पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने नगरपालिका पावटा प्रागपुरा कस्बे में प्रात:काल 08 बजे उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, पावटा प्रागपुरा नगर ईओ बसंत सैनी, प्रागपुरा थाना प्रभारी राजेश मीणा को साथ लेकर दोनों कस्बों में सफाई व्यवस्था की जांच पड़ताल करते हुए आवश्यक दिशा दिए।

विधायक धनकड़ ने प्रागपुरा कस्बा के सुभाष चौक, सीताराम मंदिर, शाही जामा मस्जिद के सामने सहित पावटा ज्योतिषियों की कॉलोनी, नाई वाला मौहल्ला, सुभाष चौक, लाखूड़ी व होली चौक समेत विभिन्न वार्डों में पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कस्बावासियों ने विधायक धनकड़ को विभिन्न समस्यों से अवगत करवाया तो उन्होंने अधिकारीयों को निर्देशित कर तुरंत समस्याओं का निपटारा करने की बात कही। इस दौरान पावटा प्रागपुरा नगरपालिका चैयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, वाइस चैयरमैन अशोक सैनी, पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल, गिरिराज ओला, इमरान खान, महेश धानका सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *