हापुड़ में युवती से छेड़छाड़ : आरोपियों ने मांगी माफी, बोले- लड़कियां बहनें
हापुड़ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन मनचलों को गिरफ्तार किया है। इन पर एक युवती से छेड़छाड़ और उसका रास्ता रोकने का आरोप है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा।
यह घटना तब हुई जब युवती अपने भाई के साथ बिजोली से हापुड़ अपनी बड़ी बहन के घर जा रही थी। रास्ते में बाइक सवार मनचलों ने युवती से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसकी बाइक की चाबी छीन ली।
पीड़ित युवती ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की। रात में भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी भी मांगी।