मुरादाबाद : रशियन ने लगाए ठुमके, कई नेता पहुंचे
मुरादाबाद में रशियन डांस के साथ पार्टी का वीडियो सामने आया है। जिसमें कई नेता भी शामिल हुए। वीडियो नए साल के जश्न का है। एक जनवरी को हुई इस पार्टी में शहर के एक नामचीन शराब कारोबारी और आईपीएल सट्टेबाज के साथ कई अन्य लोग भी नजर आए।
वीडियो में एक कद्दावर नेता एकदम मंत्रमुग्ध होकर रशियन डांस देखते नजर आए। पुलिस महकमे के सूत्रों का कहना है कि रशियन डांसरों का ये पैकेज अपराधियों में ‘टकले’ के नाम से मशहूर IPL सट्टेबाज ने उपलब्ध कराया था। जिसे शराब कारोबारी ने फाइनेंस किया था। पुलिस सूत्र बताते हैं, IPL का बड़ा बुकी रह चुका ‘टकला’ आजकल दिल्ली से रशियन एस्कॉर्ट ऑपरेट कर रहा है। इसी के दम पर उसने मुरादाबाद में कुछ विधायकों और सत्ताधारी पार्टी के नेताओं से करीबी दोस्ती कर ली है।
विधायक और नेता अक्सर इसके घर आते जाते नजर आते हैं। पहले भी एक महिला से बदसलूकी के मामले में इस पर मुकदमा भी हुआ था। लेकिन उस समय सत्ता पक्ष के एक विधायक ने पूरी ताकत लगाकर इसे जेल जाने से बचा लिया था।
आजकल मुरादाबाद के एक पीपीएस पुलिस अधिकारी की कार में भी इसे साथ बैठकर आते जाते देखा जा रहा है। अक्सर इस पुलिस अधिकारी की कोठी पर भी इसका आना जाना है। इसके अलावा पिछले दिनों साइड पोस्टिंग में चल रहे एक अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी ने अपने बंगले पर इसकी पिटाई भी कर दी थी।
पूरा झगड़ा शराब के नशे मे हुआ था। ‘टकला’ अपने दो अन्य दोस्तों के साथ नए साल से 2 दिन पहले पुलिस अधिकारी की कोठी पर शराब पार्टी करने पहुंचा था। इनमें सत्ता की सहयोगी पार्टी का एक जिला लेवल का नेता भी शामिल था।
लेकिन, वहां सत्ता की सहयोगी पार्टी के नेता की पुलिस अधिकारी से कहासुनी के बाद मामला बिगड़ गया था। जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने लात घूसों से उस नेता और उसके दोस्तों की पिटाई कर दी थी। नेताजी के करीबी एक यूट्यूबर ने ये वीडियो शूट की और फिर स्टेटस पर लगाकर इन्हें वायरल कर दिया।

