बुलंदशहर सहित 22 जिलों में 3300 से अधिक अधिवक्ता करेंगे मतदान
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव का पहला चरण आज (16 जनवरी) से शुरू हो गया है। यह चरण 17 जनवरी तक चलेगा, जिसमें प्रदेश के 22 जिलों में मतदान होगा। बुलंदशहर जिले में भी चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जनपद में जिला न्यायालय परिसर के साथ-साथ खुर्जा और अनूपशहर के बाह्य न्यायालयों में भी वोट डाले जाएंगे। निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एडीजे शहजाद अली को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
इस चुनाव में यूपी बार काउंसिल के 25 सदस्यों का चयन किया जाएगा। प्रदेश भर से कुल 333 अधिवक्ता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यह चुनाव चार चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
बुलंदशहर जिले में शुक्रवार और शनिवार को करीब 3400 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बार काउंसिल के अनुसार, प्रत्येक अधिवक्ता को एक बैलेट पेपर पर अपनी पसंद के 25 उम्मीदवारों को वोट देने का अधिकार होगा।
पहले यह मतदान केवल जिला न्यायालय परिसर तक सीमित था, लेकिन इस बार जनपद में त्रिस्तरीय मतदान प्रणाली अपनाई गई है। जिला न्यायालय परिसर मुख्य केंद्र होगा, जबकि खुर्जा और अनूपशहर के बाह्य न्यायालयों में भी स्थानीय बूथ बनाए गए हैं।
मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी और केवल अधिकृत अधिवक्ताओं को ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
यूपी बार काउंसिल के चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता शिव किशोर गौड़ ने सभी मतदाता अधिवक्ताओं से लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साहपूर्वक हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

