अलीगढ़ में सास बोली- दामाद के साथ ही रहूंगी
अलीगढ़ में बेटी की शादी से 9 दिन पहले दामाद के साथ भागी सास 16 अप्रैल को लौट आई। वह 6 अप्रैल को घर से भागी थी। 10 दिनों में तीन राज्यों में छिपती रही। कुछ दिन के लिए नेपाल भी भाग गई थी।आखिर मे जब कोई रास्ता नजर नहीं आया तो सास-दामाद दोनों लौट आए। 16 अप्रैल को मंडराक थाने पहुंचे। इसकी सूचना मिलते ही पति गांव वालों के साथ पहुंच गया। थाने के मीटिंग हॉल में 7 घंटे तक पंचायत चली, लेकिन अनीता पति जितेंद्र के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। हालांकि, पति गांव के लोगों के समझाने पर साथ जाने को तैयार हो गया था।
महिला के दो बच्चों में छोटा बेटा (7) भी पिता के साथ थाने पहुंचा था। पंचायत के बीच में वह मां से लिपटकर रोने लगा। बोला- मां, घर चलो…। अनीता भी बेटे से लिपटकर खूब रोई। जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने अनीता देवी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया। राहुल अभी पुलिस हिरासत में है। पुलिस का कहना है कि आज बयान के बाद महिला जिसे भी साथ जाना चाहेगी, उसे वहीं भेज दिया जाएगा।
गांव के लोगों ने जितेंद्र से कहा- राहुल ने बहलाकर अनिता को फंसाया है। वह पहले भी गांव कि किसी लड़की को लेकर भाग चुका है। इसके बाद पति जितेंद्र अनिता की गलती को माफ करने को तैयार हो गया।महिला कॉन्स्टेबल ने अनिता को समझाया कि जो हो गया उसे छोड़ दो।
पति फिर साथ रखने के लिए तैयार है। आप घर चले जाओ। अनिता पसीज जाए, इसलिए महिला कॉन्स्टेबल ने उसके बच्चों से भी मुलाकात कराई। हालांकि, अनिता आखिर तक पति जितेंद्र के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। अनिता ने थाने में रोती हुए पुलिस को बताया- पति ने मुझे 1500 रुपए के लिए पीटा। हर दिन ताने सुनने पड़ते थे। कहता था- तू दामाद के साथ भाग जा। मैं सच में भाग गई। अब मैं इनके साथ (दामाद) रहना चाहती हूं। हमने अभी तक शादी नहीं की है। हम लोग बिहार पार करके नेपाल चले गए थे। वहां से सीधे थाने पहुंचे हैं। अब जो मेरी जिंदगी में आ गया है, वही मेरा पति है।
जितेंद्र ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह जाते समय घर में रखे 3.50 लाख रुपए और 5 लाख के जेवर ले गई थी, जो उसने अपनी बेटी शिवानी की शादी के लिए बनवाए थे, लेकिन अनिता ने इस बात से इनकार कर दिया। उसने कहा- वह अपने साथ सिर्फ 200 रुपए लेकर गई थी। चोरी की बात बिल्कुल गलत है।इधर, राहुल को मंडराक पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। महिला के आज मजिस्ट्रेट के यहां बयान होंगे। बयान में अगर राहुल को क्लीनचिट मिलती है। यानी महिला कोई आरोप नहीं लगाती है तो राहुल को भी पुलिस छोड़ देगी।
राहुल भले ही अनिता को साथ रखने को तैयार है। लेकिन, राहुल का परिवार उसे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है। परिवार के विरोध के बाद राहुल ने यह कहना शुरू कर दिया कि अगर अनिता देवी अपने परिवार के पास लौटना चाहती हैं तो उसे कोई एतराज नहीं है।
सीओ महेश कुमार ने कहा- महिला बालिग है और राहुल भी। दोनों अपना निर्णय लेने में सक्षम हैं। इसलिए मजिस्ट्रेट के सामने महिला के बयान दर्ज किए जाएंगे। अगर वह राहुल के साथ ही रहना चाहती है तो उसे उसके साथ भेज दिया जाएगा।।
मैं होने वाले दामाद राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं, क्योंकि पति मेरे साथ मारपीट करते हैं। मुझे प्रताड़ित करते हैं। मुझे पति के पास नहीं जाना (रोते हुए) है। अब जब तक जिंदा रहूंगी राहुल के साथ ही रहूंगी” – अपना देवी उर्फ अनीता
“अपना देवी अगर पति जितेंद्र के साथ जाना चाहती हैं तो जाएं। मेरे साथ रहना चाहती हैं तो भी मुझे कोई समस्या नहीं। यह उनका अपना निर्णय होगा। हम खुशी से साथ रखेंगे और पूरा जीवन साथ निभाएंगे।”- दामाद राहुल
”मैं तो पत्नी को अपने साथ रखने को तैयार हूं। राहुल उसको बहला-फुसला कर ले गया था। मेरी पत्नी ने गलती की है तो मैं उसे माफ करने के लिए तैयार हूं। बच्चों ने भी मां को माफ कर दिया है।” – अपना देवी के पति जितेंद्र