नए साल 2024 में प्रसन्न होंगी मां लक्ष्मी! घर मे लग जाएगा दौलत का भंडार
वाराणसी : मां लक्ष्मी की कृपा हो जाए तो जीवन खुशियों से भर जाता है.नए साल पर आप भी माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं तो कुछ आसान उपायों के जरिए आप उनका आशीर्वाद पा सकते है.ज्योतिष शास्त्र में इसको लेकर कुछ विशेष उपाय बताए गए है.
नए साल घर में सुख शांति और समृद्धि का वास हो इसके लिए मन को प्रसन्न रख माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इस दौरान पीले या लाल रंग का वस्त्र धारण करना बेहद शुभ होता है. इस दौरान श्री सूक्त स्रोत का पाठ या कनक धारा स्रोत का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा महालक्ष्मी के बीज मंत्र का जाप करके भी आप उनकी कृपा पा सकतें हैं.
ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा
मंत्र जाप या श्री सूक्त के पाठ से पहले माता लक्ष्मी की आराधना कर उनके सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. दीपक के नीचे अक्षत जरूर रखना चाहिए. इसके अलावा नारियल रखकर उसपर लाल या पीले वस्त्र चढ़ाने चाहिए और माता लक्ष्मी को किसमिश या फिर आंवले का भोग लगाना चाहिए. इससे भी माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है. संजय उपाध्याय ने बताया कि इन सब चीजों के बाद 16 बार श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए और इसे नियमित तौर पर करना बेहद शुभकारी होता है.
‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नमः’ इस मंत्र का 16 बार जाप करना भी बेहद शुभकारी होता है.