5 बच्चों की मां का भांजे पर फिसला दिला, मामला जान लोग हैरान
चित्रकूट: कहते हैं प्यार के उम्र की कोई सीमा नहीं होती है. ऐसा ही मामला यूपी के चित्रकूट से सामने आया है. जहां 5 बच्चों की मां को इश्क का ऐसा खुमार चड्ढा की वह अपने ही भांजे के साथ फरार हो गई. जैसे ही यह खबर आसपास के गांव और जिले में फैली तो लोग आश्चर्यचकित हो गए. लोग महिला के संबंध में तरह-तरह की बातें करने लगे.
पति ने पुलिस से लगाई गुहार
चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसौंजा गांव के रहने वाले व्यक्ति ने जब अपनी पत्नी ( 51 वर्षीय ) के फरार होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने का दरवाजा खटखटाया, तो पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की. पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी घर में रखे गहने और 50 हजार रुपये नकद लेकर अपने सगे भांजे के साथ भाग गई है. साथ ही आरोप लगाया कि पत्नी ने उसे जहर देकर मारने की भी कोशिश की थी, ताकि भांजे के साथ खुलेआम घर में रह सके. जब यह योजना नाकाम हो गई, तो महिला जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति का दर्द छलक पड़ा, जब उसने बताया कि बड़ी बेटी की शादी के लिए जो गहने और पैसे जमा किए थे, वह सब कुछ लेकर पत्नी चली गई है.
पीड़ित पति ने बताया कि उसने दो बार पहाड़ी थाने में शिकायत पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बजाय उसे डांटकर भगा दिया. पीड़ित का कहना है कि अगर उसकी पत्नी उसकी शिकायत करने थाने गई होती, तो पुलिस अब तक उसे जेल में डाल चुकी होती. इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है. लोग अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि प्यार अंधा होता है, जबकि अन्य लोग महिला की इस हरकत को शर्मनाक बता रहे हैं.
प्रेम रोग में बर्बाद हुआ परिवार
पीड़ित का कहना है कि उसने सालों की मेहनत से बेटी की शादी के लिए गहने बनाए थे, लेकिन पत्नी की इस हरकत से उसका सब कुछ बर्बाद हो गया. वह अब दर-दर की ठोकरें खा रहा है, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है.