Pratapgarh : स्कूल जा रही महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जलाया, एकतरफा प्यार में सिरफिरे की करतूत
प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दिलदहल देने वाली घटना सामने आई है. यहां स्कूल जा रही एक प्राइवेट स्कूल की महिला टीचर को उसके सिरफिरे प्रेमी ने जिंदा जला दिया. रास्ते में पेट्रोल डालकर प्रेमी ने शिक्षिका को आग के हवाले कर दिया. महिला टीचर की जलकर मौत हो गई. इस घटना में प्रेमी भी झुलस गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शिक्षिका नीलू की शादी 2 मार्च को होने वाली थी. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. यह घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के लौली गांव की है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह टीचर स्कूल जा रही थी. शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने रास्ते में उसे रोक लिया और उस पैर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. खुद को बचाने के लिए टीचर गेहूं के खेत की तरफ भागी मगर आग की लपटों में आकर वह जिंदा जल गई.
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.