सांसद खेल महोत्सव-2025, 9वां फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल संपन्न !
हजारीबाग (दीपक कुमार), सांसद खेल महोत्सव-2025 | कुल होने वाले 22 प्रतियोगिताओं में से 9वां फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल संपन्न दिग़वार फुटबॉल मैदान में आयोजित रोमांचक फाइनल मुकाबले में सांडी की टीम ने सिरका को पेनल्टी शूटआउट में हराकर खिताब जीता।
विजेता टीम को ₹25,000 नगद, मेडल और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ₹15,000 नगद, मेडल और ट्रॉफी प्रदान किया गया।फाइनल मुकाबले में शामिल होकर खिलाड़ियों से परिचय, किक-ऑफ और नशामुक्त जीवन का संकल्प दिलाने का अवसर मिला।सांसद खेल महोत्सव के जरिए क्षेत्र में नई खेल क्रांति का शुभारंभ हुआ है। हमारा लक्ष्य है युवाओं को मैदान से जोड़ना और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना।
विशेष रूप से उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष श्री प्रवीण मेहता, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सांसद प्रतिनिधिगण, प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता साथी, स्थानीय खेलप्रेमी एवं आयोजन समिति के सदस्यों का आभार, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।