गर्भवती महिला से धक्का मुक्की व दुर्व्यवहार करने का मुकदमा दर्ज
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। सीएचसी पावटा में दवा लेने आई एक गर्भवती महिला के साथ धक्का मुक्की व दुर्व्यवहार किए जाने का प्रागपुरा थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम किराडोद निवासी कोमल देवी पत्नि अशोक चौधरी ने बताया की मैं गर्भवती हूं। 28 मई 2024 को सुबह करीबन 11:00 बजे पावटा सीएचसी में महिला डॉक्टर के पास दिखाने के लिए गई थी।
डॉक्टर को दिखाकर उनकी लिखी पर्ची लेकर जांच रुम में जाने लगी तो वहां दरवाजे पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मंजू बुनकर ने मुझे रोक कर कहा कि आपकी जांच अस्पताल के बहार होगी। मैं उसकी बात अनसुनी कर जांच रुम में प्रवेश करने लगी तो वो गुस्से में हो गई और उसने मेरे साथ गाली – गलौच कर धक्का मुक्की की और उसने अपने बच्चों को भी वहां बुला कर हंगामा किया। शौर शराबा सुनकर अस्पताल में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जमा हुई तो उन सबके विरोध के बाद मेरी खून जांच का सैम्पल ले लिया गया। महिला कर्मचारी ने वहां समझाइस कर रहे अन्य लोगों के साथ भी दुर्वव्यहार किया है। घटनाक्रम का सम्पूर्ण विडियों मोबाईल में रिकॉर्ड है। पीड़ित महिला का कहना है की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मंजू बुनकर एक बदमाश प्रवृति की महिला है। अस्पताल में आए मरीजों को डरा धमकाकर नीजी जांच सेन्टरों पर भेजकर उनसे अपना कमिशन बनाती है और विरोध करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देती है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।