Entertainment

मुंबई : सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर सामने 

Share News
4 / 100

मुंबई, सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स की पहली तस्वीर सामने आ गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह सीढ़ियों से नीचे उतरता नजर आ रहा है. गुरुवार तड़के रात 2 बजकर 33 मिनट पर सीसीटीवी में संदिग्ध की तस्वीर रिकॉर्ड हुई है, जिसे पुलिस अब सबके सामने जाहिर कर दिया है. संदिग्ध हमलावर के कंधे पर एक बैग भी दिखाई दे रहा है. उसने डार्क टी-शर्ट पहन रखी है और गले में लाल गमछा भी डाला हुआ है.

घटना के संबंध में पुलिस ने सैफ के घर पर काम करने वाली दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है, जिनमें से एक से पूछताछ कर छोड़ दिया गया है, जबकि दूसरे से पूछताछ जारी है. पुलिस इस पूरे मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है. घटना की जांच के लिए पुलिस की तरफ से 10 टीमों का गठन किया गया है

पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण नामक इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था. अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उसकी सीसीटीवी फुटेज छठी मंजिल की मिली है.

सैफ अली खान अब खतरे से बाहर
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लीलावती अस्पताल में अभिनेता सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों बताया है कि वह अब खतरे के पूरी तरह बाहर हैं. डॉक्टर ने बताया कि अभिनेता के रीढ़ की हड्डी में चोट लगी है. लिहाजा चाकू निकालने के लिए सर्जरी की गई. राहत की बात यह रही कि यह सर्जरी सफल रही और चाकू निकाल लिया गया है. अब अभिनेता की हालत स्थिर है. वहीं, उनके बाएं हाथ और गर्दन पर भी सर्जरी की गई है. अब अभिनेता की हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर हैं. घबराने की कोई बात नहीं है.

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अब अभिनेता की हालत बिल्कुल स्थिर है. चिंता की कोई बात नहीं है. उनकी सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी दोनों ही सफल हुई है. फिलहाल, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं और बिल्कुल ठीक हैं.

4 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *