Live News

बुलंदशहर में मुस्लिम समाज ने कावड़ियों पर बरसाए फूल

बुलंदशहर में सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली। एनएच-34 पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का गुलाब के फूलों से स्वागत किया।

भगवान शिव के दरबार में जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों के जत्थे को देखकर मुस्लिम समाज के लोग स्वागत के लिए सड़क किनारे एकत्र हुए। उन्होंने कावड़ियों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं। इस दौरान हिंदू और मुस्लिम समाज के लोगों ने मिलकर कांवडिय़ों का स्वागत किया।

यह दृश्य सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया। हाईवे पर भगवान शिव के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को देख मुस्लिम समाज के लोगों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस तरह की घटनाएं समाज में भाईचारे और एकता को मजबूत करने में सहायक हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *