Entertainment

एक-दूजे के हुए नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला

Share News

नई दिल्ली: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आज 4 दिसंबर हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी के बंधन में बंध गए. फैंस ‘मिस्टर एंड मिसेज’ के रूप में उनकी पहली तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं वेडिंग वेन्यू से नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की पहली फोटोज सामने आई हैं. वेडिंग वेन्यू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्लिप में चाय और शोभिता का वेडिंग वेन्यूी फूलों और लाइट से सजा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में वेन्यू के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात नजर आ रहे हैं. न्यूज18 इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने अपनी शादी के जरिए अपनी परंपराओं का सम्मान किया. नागा चैतन्य अपने दिवंगत दादा, मशहूर एक्टर अक्किनेनी नागेश्वर राव को अपनी शादी की ड्रेस के जरिये सम्मानित किया. दूल्हे ने आंध्र प्रदेश की पारंपरिक धोती, पंचा पहनने को तवज्जो दी. यह खास ड्रेस तेलुगू संस्कृति की पहचान है. शोभिता धूलिपाला शादी की पारंपरिक ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने भी परिवार के रीति-रिवाजों को तवज्जो दी. शोभिता ने ‘राता’ सेरेमनी में मां और दादी से विरासत में मिले सोने की ज्वैलरी पहनी थी. फैंस शोभिता की शादी की आलीशान ड्रेस देखकर रोमांचित हो रहे हैं. नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है. उन्होंने पहले सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी. उन्होंने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अक्टूबर 2017 में शादी की थी. हालांकि, कपल ने निजी मतभेदों का हवाला देते हुए अक्टूबर 2021 में तलाक हेने की जानकारी दी थी. वे 2022 में अलग हो गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *