पूनम पांडे की झूठी मौत पर अब मां ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं….
दिल्ली, पूनम पांडे जिनका नाम अक्सर विवादों में घिरा रहता है, ने 2024 में अपने निधन की झूठी खबर फैलाकर सभी को चौंका दिया था। इस मामले में अभिनेत्री को जमकर आलोचना झेलनी पड़ी थी। अब इस पूरे प्रकरण पर पहली बार उनकी मां ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है। इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए गए इंटरव्यू में पूनम और उनकी मां ने इस ‘फर्जी मौत’ की घटना पर बात की।
क्या बोलीं पूनम पांडे की मां?
पूनम की मां ने बताया कि जैसे ही ये खबर सामने आई, मीडिया वाले उनके गांव तक पहुंच गए थे और गांव वालों ने तरह-तरह की बातें शुरू कर दीं। मां ने कहा कि उन्हें बहुत डर लगने लगा था कि कहीं कोई सच में उनकी बेटी को नुकसान ना पहुंचा दे। इस पर पूनम ने हल्के अंदाज़ में जवाब दिया कि “भारत में कोई ऐसे थोड़ी ना मार देगा”, लेकिन मां की चिंता साफ झलक रही थी।
क्या था मामला ?
गौरतलब है कि पूनम पांडे के सोशल मीडिया अकाउंट से 1 फरवरी 2024 को ये घोषणा की गई थी कि उनका निधन सर्वाइकल कैंसर से हो गया है। अगले ही दिन पूनम सामने आईं और बताया कि यह सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए किया गया पब्लिसिटी स्टंट था। हालांकि, यह तरीका लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।