google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

नसीम सोलंकी बोलीं- मैं डरने वाली नहीं हूं, चुनाव जीतने के बाद मैं मंदिर

कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी फिर चर्चा में हैं। वजह भाजपा नेता धीरज चड्‌ढा का धमकी भरा कॉल। पुलिस उसे जेल भेज चुकी है। नसीम ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अपने परिवार पर खतरा बताया।

उसके अगले ही दिन भाजपा के ही लोग धमका रहे हैं, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। चुनाव जीतने के बाद ज्वाला देवी मंदिर भी गई। हमला जितना हो रहा है। हम लोगों पर हो रहा है। सत्ता पक्ष पर तो कोई कर नहीं रहा है। इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि परसों जब भाजपा के लोग महिला विधायक होने के नाते सम्मान दे रहे थे। दूसरी तरफ उन्हीं के लोग हमें धमका रहे हैं। कहीं तालमेल नहीं बैठ रहा है।

अहम मुद्दा ये है कि महिलाओं को धमकाया जा रहा। ये रिकॉर्डिंग तो वायरल हो गई, लेकिन मेरी तरह बहुत सी महिलाएं समाज में पीड़ित हैं। महिलाओं की इज्जत करें, उनके घर में मां-बहनें और बेटियां होती हैं।

अगर फोन नहीं उठाएंगे तो भी दिक्कत इन्हीं लोगों को है। हमला जितना हो रहा है। हम लोगों पर हो रहा है। सत्ता पर तो कोई कर नहीं रहा है। सुनने के लिए हम बैठे हैं। हमारा अधिकारी खत्म हो गया है।

रिकॉर्डिंग आपने भी सुनी होगी, वो खुद कह रहा है कि जाजमऊ में अपने घर पर बैठे हैं। वो हमारे क्षेत्र का भी नहीं है। हम उनको मेहमान समझ रहे हैं। मुझे हर फोन को उठाना है, मुझे जवाब देना है। मैं बहुत ज्यादा समय अपने क्षेत्र में रहती हूं। मैं गुरुद्वारा गई थी। मैंने लंगर वितरण किया था। मैंने कहा था कि मुझे कोई भी बुलाएगा, मैं जरूर जाऊंगी। जीतने के बाद मैं मंदिर, चर्च और गुरुद्वारा हर जगह गई हूं।

मेरे कार्यकर्ता ने माना था, तो चुनाव जीतने के बाद ज्वाला देवी मंदिर गई थी। वहां अपने हाथों से क्षत्र चढ़ाया था। इसमें दिखावा करने की बात नहीं है। मेरे लिए सर्वसमाज, सर्वधर्म एक बराबर है। इसमें उसने नसीम को धमकाया। कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही। मैं तुम्हें पीटूंगा।

जवाब में नसीम ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें…बेवकूफ आदमी। एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें।

ऑडियो सामने आने के बाद गुस्साए सपा नेता स्वरूपनगर थाने पहुंचे। रातभर हंगामा किया। सपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनुज दुबे और अन्य नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *