Dailynews

शाहजहांपुर जेल में प्रसिद्ध जादूगर नफीस ने दिखाया जादू का खेल, दिया मानसिक स्वास्थ के लिए संदेश

Share News
1 / 100

शाहजहांपुर, जेल में बंदियों को तनाव एवं अवसाद से दूर रखने ,उनके स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से बरेली से पधारे प्रसिद्ध जादूगर मो0 नफीस के द्वारा अपनी टीम के साथ जादू कला का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन किया और बंदियों के द्वारा खूब तालियां बटोरी।


जादू कला के कार्यक्रमों के अंतर्गत जादूगर के द्वारा किताब से लिखा हुआ गायब कर देना, डिजाइन को गायब कर देना ,बाल गायब कर देना, बाल के स्थान पर मिष्ठान बना देना, नकली सांप को असली बना देना, बच्चे को गायब कर देना, बच्चे का चूहा बना देना एवं बच्चे को जिंदा कर देना आदि करतब दिखाये जिसे देखकर सभी बंदी अधिकारी एवं कर्मचारी आश्चर्यचकित हो गए और बंदियां के द्वारा करतल ध्वनि से कार्यक्रम को सारा
कार्यक्रम में सभी बंदी जिसमें महिला एवं पुरुष बंदी शामिल थे तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी के द्वारा भागीदारी करके कार्यक्रम का आनंद लिया


जादूगर के साथ मोहम्मद रेहान एवं मोहम्मद जुबेर अली के द्वारा जादू कला प्रदर्शन में सहयोग किया गया।
ज्ञातव्य है कि कारागार में बंद होने के बाद बंदियों में तनाव एवं निराशा घर कर लेती है ।जेल प्रशासन इस तरह के स्वस्थ मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित कर बंदियों का स्वस्थ मनोरंजन करने का प्रयास करता है तथा उनमें पनप रही निराशा एवं तनाव को दूर करने का प्रयास करता है इसी कड़ी में कारागार में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम ,योग ,प्राणायाम, शिक्षा संबंधी कार्यक्रम कौशल विकास संबंधी कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की सामग्री के निर्माण के कार्यक्रम चलाए जाते हैं ताकि बंदी उनमें व्यस्त रहकर के जहां एक तरफ अपना स्वस्थ मनोरंजन करते हैं ,सृजनात्मक कार्यों में अपना समय व्यतीत करते हैं और साथ ही साथ अपना मानसिक ,शारीरिक स्वास्थ्य भी सुधारते हैं तथा शिक्षित एवं कौशल विकसित कर स्वावलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *