Jharkhand News: चाईबासा में 10 लाख का इनामी नक्सली अमित हांसदा उर्फ अपटन ढेर
चाईबासाः पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और भाकपा (माओवादी) नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ गोईलकेरा थाना क्षेत्र के रेला जंगल के पास हुई है. पुलिस ने पुष्टि की है कि इस दौरान ₹10 लाख का ईनामी जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन मारा गया है.
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी के बाद सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला. कई घंटों तक दोनों ओर से गोलीबारी चली. इसके बाद घटनास्थल की तलाशी में नक्सली कमांडर अमित हांसदा का शव बरामद किया गया. उसके पास से हथियार और नक्सली सामग्री भी मिली है.
अमित हांसदा उर्फ अपटन लंबे समय से कोल्हान और चाईबासा इलाके में नक्सली संगठन को सक्रिय कर रहा था. पुलिस ने उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज किए थे. सरकार ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. उसकी मौत नक्सलियों के नेटवर्क के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया है. हाल ही में चतरा और लातेहार जिलों में भी मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए थे. लातेहार में तीन नक्सली ढेर हुए थे, जबकि चतरा में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया था. इन अभियानों में पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद किया था.
गोईलकेरा इलाके में अब भी पुलिस और सीआरपीएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है. आशंका जताई जा रही है कि मुठभेड़ के दौरान अन्य नक्सली भाग निकले हैं. सुरक्षाबलों ने जंगल और पहाड़ी इलाकों को घेर रखा है. ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से भी इलाके की तलाशी ली जा रही है. एसपी राकेश रंजन ने कहा कि नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर मासूम लोगों को भयभीत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

