‘टॉक्सिक’ में गंगा बनीं नयनतारा
दिल्ली. सुपरस्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ से नयनतारा का पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. 31 दिसंबर को यश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नयनतारा का पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें फिल्म में ‘गंगा’ के किरदार में पेश किया. पोस्टर में नयनतारा का अंदाज एक साथ एलीगेंट और डेंजरस नजर आता है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
न्यू ईयर ईव के मौके पर जहां लोग नए साल के जश्न में मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं, सुपरस्टार यश ने अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ से नयनतारा का पहला लुक जारी कर फैंस को सरप्राइज कर दिया.
एलिजाबेथ नाम का एक बेहद पावरफुल और दिलचस्प किरदार निभा रही हैं.
कैसे है नयनतारा का लुक
पोस्टर में नयनतारा ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं, जिसमें हाई स्लिट और थाई-हाई बूट्स कैरी किए हैं. वह कैमरे से सीधी, निडर नजरों से देखती दिखाई देती रही हैं, जिससे उनका कमांडिंग और फेयरलेस लुक उभरकर आ रहा है. मेकर्स ने गंगा को ‘एक ऐसी महिला’ बताया है जो अपनी शर्तों पर चलती है.

