New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 3 बच्चों सहित 17 की मौत
दिल्ली. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात अचानक हुई भीड़भाड़ के कारण कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. यह हादसा तब हुआ जब महाकुंभ के लिए दो ट्रेनों की देरी के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के चीफ कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर ने इन मौतों की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 10 महिलाएं, तीन बच्चे और दो पुरुषों की मौत हुई है. रेलवे ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ (जैसी स्थिति) से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं.” उन्होंने कहा कि अधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इस घटना में कई लोगों की जान चली गई. सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से भयावह खबर. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ के कारण हुई जानमाल की हानि से मैं बेहद दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.” सक्सेना ने कहा कि स्टेशन पर ‘अव्यवस्था और भगदड़’ के कारण लोगों की मौत और घायल होने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है.
महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कुम्भ जाने वाली 2 ट्रेन देर हुई, जिससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ हो गई. सभी बीमार और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक,यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई, जिसके बाद इमरजेंसी रिस्पॉन्स की जरूरत पड़ी. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि अधिकारियों ने जानकारी मिलते ही तुरंत बचाव दल भेजा और राहत प्रयासों में सहायता के लिए दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु उपाध्याय ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है. यह केवल एक अफवाह है. उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा था. प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर उमड़ गई थी भारी भीड़. रात 8 बजे के आसपास उम्मीद से ज्यादा भीड़ आ गई, लेकिन अब हालात कंट्रोल में है. दो स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. और भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.”