google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

नवनियुक्त आयुक्त धर्मपाल जाट को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट नीरज कुमार नैनावत के नेतृत्व में सोमवार को राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नगर परिषद कोटपूतली में लगाये गए नवनियुक्त आयुक्त धर्मपाल जाट का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आयुक्त फतेह सिंह मीणा का विगत 15 फरवरी को स्थानान्तरण हो जाने के बाद से ही यह पद रिक्त चल रहा था। जिससे नगर परिषद के रोजमर्रा के कार्य भी प्रभावित हो रहे थे। अब नियमित आयुक्त लगाये जाने के बाद नगर परिषद कार्यालय के कार्य सुचारू होने के साथ-साथ शहर में नियमित साफ-सफाई, रोशनी आदि व्यवस्था के भी दुरूस्त होने की उम्मीद है। आयुक्त जाट के कार्यभार ग्रहण करने पर एडवोकेट सुरेन्द्र बबेरवाल, एडवोकेट सतीश हाडिया, एडवोकेट घनश्याम स्वामी, एडवोकेट कुलदीप बायला, एडवोकेट अजीत आर्य, एडवोकेट प्रदीप आर्य, एडवोकेट विक्रम आर्य, अनिल आर्य समेत अन्य मौजूद रहे।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *