कारसेवकों का सांसद डॉ. के.पी. यादव ने किया सम्मान
गुना। (अरविंद गौड़), अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने वाले कार सेवकों का गुना संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ.के.पी. यादव द्वारा अशोकनगर स्थित अग्रवाल पैलेस में सम्मान किया गया। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक करण सिंह ठाकुर ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में तीन दशक पूर्व विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं कारसेवकों ने गुना ,अशोकनगर ,व शिवपुरी से सैकड़ो की संख्या में भागीदारी की थी।
उक्त कारसेवकों का गुना सांसद डॉ. के .पी. यादव द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री यादव ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो हमारी आंखों के सामने श्री राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है इसके लिए उन्होंने कारसेवकों का आभार व्यक्त करते हुए उनके बलिदान को नमन किया इस अवसर पर संसदीय क्षेत्र के लगभग 250 कारसेवकों का स्वाफा बांधकर,शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। उपस्थित श्री रामभक्त कारसेवकों ने सांसद डॉ. के.पी. यादव का इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कारसेवकों का देश में शायद पहली वार ऐसा सम्मान हुआ है इसके लिए सांसद श्री यादव धन्यवाद के पात्र हैं।कार्यक्रम उपरांत सभी कार्य सेवकों सहित उपस्थित जनमानस एक शोभायात्रा के रूप में गंज स्थित श्री हनुमान मंदिर पहुंचे जहां सभी ने मिलकर महा आरती की कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन शर्मा , भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी,धर्मेंद्र सिंह सिकरवार गुना, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ गुना, नपा अध्यक्ष नीरज मनोरिया पूर्व अध्यक्ष जयकुमार सिंघई ,पूर्व जिला अध्यक्ष भानु सिंह रघुवंशी, बसंत सक्सेना, हरवीर सिंह रघुवंशी, मुकेश कलावत, रविंद्र लोधी, हरिहर शर्मा,नवल चौबे ,लाखन सिंह राणा, सहित सैकड़ो कारसेवक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।