google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
News

औरैया में NIA की पेट्रोल पंप मालिक समेत कई प्रतिष्ठानों पर बड़ी छापेमारी

औरैया में गुरुवार तड़के NIA की 15 से ज्यादा टीमों ने पेट्रोल पंप संचालक और नैना इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक कमल वर्मा के घर, पंप और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। टीम दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और पैसों के लेन–देन से जुड़े कागजात खंगाले।

छापेमारी के दौरान NIA टीम के साथ बम स्क्वायड और भारी पुलिस बल भी तैनात है। सभी स्थानों की घेराबंदी कर अधिकारियों ने कर्मचारियों और संबंधित लोगों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई एक संवेदनशील इनपुट के आधार पर की जा रही है, जिसे दिल्ली ब्लास्ट केस से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि किसी ने मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और जांच पूरी तरह गोपनीय रखी जा रही है।

कमल वर्मा के एक कर्मचारी को बीते दिन हजारों अवैध कारतूसों के साथ पकड़ा गया था। इसके बाद NIA ने वर्मा परिवार के सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। फिलहाल NIA टीमें जांच में लगी हुई हैं और किसी अधिकारी ने कार्रवाई से जुड़े सवालों पर टिप्पणी करने से मना किया है। जांच पूरी होने के बाद ही एजेंसी की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

यूपी के सीनियर आईएएस अधिकारी (रिटायर्ड) नवनीत कुमार सहगल से जुड़ी बड़ी खबर है। सूत्रों के अनुसार, नवनीत सहगल ने प्रसार भारती के चेयरमैन पद से अचानक इस्तीफा दे दिया है। सहगल 16 मार्च 2024 को प्रसार भारती बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त किए गए थे।

सूत्रों के अनुसार, उन्होंने 2 दिसंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रसार भारती अधिनियम, 1990 की धारा 7(6) के तहत तत्काल प्रभाव से स्वीकार भी कर लिया है।

1988 बैच के यूपी कैडर के IAS नवनीत सहगल राज्य और केंद्र में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। प्रधान सचिव पर्यटन, प्रमुख सचिव एमएसएमई, ऊर्जा विभाग के सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख भूमिकाएं निभाई। लगभग 35 वर्षों की प्रशासनिक सेवा के बाद सहगल सेवानिवृत्त हुए थे।

इस्तीफा स्वीकार किए जाने के बावजूद ना सहगल की ओर से कोई सार्वजनिक बयान आया है और ना ही प्रसार भारती ने कारण स्पष्ट किया है।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *