नोएडा : SIR ड्यूटी से तंग महिला टीचर का इस्तीफा
यूपी के नोएडा में SIR ड्यूटी से तंग महिला टीचर ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में लिखा- मैंने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के 215 फॉर्म फीड कर दिए हैं। अब मुझसे BLO का काम नहीं होगा, न ही पढ़ा पाऊंगी।
मामला नोएडा सेक्टर-34 स्थित गेझा के उच्च प्राथमिक स्कूल का है। महिला टीचर का नाम पिंकी सिंह है। स्कूल प्रधानाचार्य नीलम सिंह ने बताया- पिंकी ने SIR अभियान में ड्यूटी न लगाने की अपील की थी, लेकिन सुनवाई नहीं की गई। उन्हें रॉकवुड स्कूल में मतदान केंद्र की BLO की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
रविवार को टीचर ने BLO के ग्रुप पर निर्वाचन अधिकारी के नाम इस्तीफा लिखकर भेज दिया। इस मामले पर BSA (बेसिक शिक्षा अधिकारी) राहुल पवार ने कहा- इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। न ही किसी टीचर ने मुझे इस्तीफा भेजा है।
टीचर ने इस्तीफे में क्या लिखा, हूबहू पढ़िए
मेरा BLO का पार्ट नंबर-206 है। मतदाता स्थल रॉकवुड स्कूल है। मेरे भाग संख्या में 1179 मतदाता हैं। ऑनलाइन मैंने 215 फीड कर दिए हैं। मैं अब अपनी जॉब से रिजाइन दे रही हूं, क्योंकि अब मुझसे यह काम नहीं होगा। न शिक्षण कार्य हो पाएगा, न ही BLO का कार्य। कृपया आप मुझे निर्देशित करें कि मैं अपना निर्वाचन सामान किसे दूं। आपकी अति कृपा होगी।
टीचर बने BLO, वोटर लिस्ट अपडेट कराने में ड्यूटी इन दिनों यूपी में स्पेशल इंटेसिव रिवीजन तैयार की जा रही है। सरल शब्दों में कहें तो मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है। वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए सरकारी स्कूलों के टीचरों को BLO बनाकर घर-घर जाकर यह काम करना पड़ रहा है। आरोप है कि इसके चलते टीचरों पर काम का दवाब बहुत बढ़ गया है। कई जगहों से मौत होने की भी खबरें आई हैं।
लखनऊ के मलिहाबाद के प्राथमिक विद्यालय सरावां के शिक्षामित्र की ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई। उन्होंने शुक्रवार शाम को इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। मृतक शिक्षामित्र की पहचान सरावां के विजय कुमार वर्मा के रूप में हुई। इस समय वह BLO के तौर पर काम कर रहे थे। मृतक की पत्नी सविता रावत ने बताया- जब से BLO का काम मिला था, तब से बहुत परेशान रहते थे।
इसी टेंशन की वजह से अटैक पड़ा और चरक अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने ब्रेन हेमरेज बताया। काम के दबाव में पूरा दिन मोबाइल फोन में जुटे रहते थे। घटना के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में एक बेटा हर्षित (28) है।

