Latest

छात्रों को तकनीकी ज्ञान हेतु स्मार्टफोन का होना बहुत जरूरी है-महेंद्र सिंह पटेल

Share News
4 / 100

सेवापुरी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के युवाओ व छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए छात्रों को स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत मंगलवार को जमुना प्रसाद मौर्य शिक्षण संस्थान खेवली में स्मार्टफोन वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन महेंद्र सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

वही मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि द्वारा स्मार्टफोन वितरण किया गया। स्मार्टफोन पाते ही छात्रों के चेहरे पर खुशहाली छा गयी। छात्रों को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने कहा कि 21वीं सदी तकनीकी का युग है इसलिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्रबल इच्छा है कि अब सभी छात्र छात्राओं के पास स्मार्टफोन होना चाहिए। जिससे छात्र-छात्राओ को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ अन्य तकनीकी ज्ञान हो सके। इस मौके पर प्रमुख रूप से राहुल प्रजापति मनोज कुमार श्रवण कुमार अनिल पटेल नागेंद्र पटेल राहुल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *