नोएडा : महिला BLO से अभद्रता, नशे में धुत शख्स का वीडियो वायरल
दिल्ली, नोएडा में स्पेशल इंटेसिव रिविजन के कार्य में जुटी महिला BLO से अभद्रता का मामला सामने आया है। इस दौरान नशे की हालत में धुत एक शख्स BLO पर जोर-जोर से चिल्ला रहा है। आरोपी ने BLO को धमकी देते हुए कहा कि उसे हल्के में न लें। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना का वीडियो सामने आते ही UP पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
BLO महिला कर्मचारी से अभद्रता
बता दें कि यह घटना नोएडा के थाना सेक्टर- 24 में स्थित सेक्टर-12 के प्राथमिक विद्यालय की है जहां महिला BLO SIR के काम में जुटी थी। इसी दौरान नशे में धुत एक शख्स आया और महिला BLO पर तेजी से चिल्लाने लगा। आरोपी अपने वोट को लेकर पूछताछ कर रहे था। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स अपना नाम जोगिंदर बताया और हाथ में मोबाइल लेकर BLO से अपने वोट को लेकर पूछताछ करने लगा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला BLO ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि उसका वोट यहां पर नहीं है तो वो उस पर चिल्लाने लगा और धमकी भरे लहजे में कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि “हल्के में मत लेना मुझे, मेरा नाम जोगिंदर है”। इस घटना का एक वीडियो पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी हंगामा करते हुए दिखाई दे रहा है तो वहीं, महिला BLO बार-बार उसे समझाती हुई नजर आ रही है।
अंजान शख्स ने शेयर किया वीडियो
महिला BLO बोल रही है कि उसका वोट इस बूथ पर दर्ज नहीं है वो अपने संबंधित बूथ पर जाकर इसके बारे में पता करे। बावजूद आरोपी तेज-तेज महिला बीएलओं पर चिल्लाता रहा और अभद्रता करता रहा। इस पूरी घटना को पास खड़े शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जिसे उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और वीडियो देखते ही देखते आग की तरह फैल गया।
पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
आपको बता दें कि इस पूरे मामले की जानकारी सुपरवाइजर/BLO ने थाना सेक्टर-24 में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया। नोएडा पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में FIR दर्ज कर मामला की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि वीडियो में दिख रहा आरोपी चौड़ा गांव निवासी जोगिंदर पुत्र हुकुम सिंह है। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जोगिंदर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

