नोएडा : 50 से ज्यादा भिखारियों को पहुंचाया रैन बसेरा, रहने के साथ भोजन का कराया इंतजाम
नोएडा, प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने नोएडा की सड़कों पर निकले। इस दौरान व संबंधित अधिकारियों के साथ नोएडा के अट्टा बाजार पहुंचे। वहां सड़क किनारे करीब 50 से ज्यादा भिखारी मिले। इनसे बातचीत की। इसके बाद गाड़ी बुलवाकर इन सभी को नोएडा के सेक्टर-21ए रैन बसेरा भेजा गया। वहां इनके रहने और भोजन की व्यवस्था कराई गई।
इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में जहां जहां भी इस तरह के लोग सड़कों पर रात बिता रहे है। उनको रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए साथ ही उनके खाने की इंतजाम किया जाए। मौके पर प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल व सर्किल अधिकारी मौजूद रहे।
बता दे नोएडा अपने छह सर्किल में रैन बसेरे बनाए है। यहां करीब 220 लोगों के रुकने की व्यवस्था है। इसके बाद भी लोग सड़कों पर खुले में रात बिता रहे है। यही नहीं इन लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाने के लिए प्राधिकरण की ओर से ई रिक्शा तक चलाए गए लेकिन ये नहीं गए। ऐसे में आज रात खुल सीईओ ने ऐसे लोगों से बातचीत की और इनके भोजन व्यवस्था के साथ रैन बसेरे में भिजवाया।