नोएडा : गर्भवती महिला को रोडवेज बस चालक रास्ते में छोड़कर फरार, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, बच्ची को दिया जन्म
नोएडा, पुलिस का एक सराहनीय कार्य सामने आया है ,जहां पर एक गर्भवती महिला को रोडवेज बस चालक रोड पर ही छोड़कर चला गया। गस्त कर रही पुलिस ने जब महिला को देखा तो उसको तत्काल अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।
दिल्ली आनंद विहार से सिराज नाम का युवक अपनी पत्नी जैनब के साथ में कन्नौज जा रहा था। यह लोग रोडवेज बस से कन्नौज के लिए जा रहे थे ।सिराज ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती थी ,बस में ही उसके प्रसव पीड़ा होने लगी ।इस दौरान हमने ड्राइवर से अस्पताल के पास उतारने की बात कही लेकिन ड्राइवर ने उन लोगों को जीटी रोड पर छोड़ दिया और एम्बुलेंस की सलाह दे डाली। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला दर्द से तड़पने लगी, जिससे कि पति काफी परेशान हो गया। उसके द्वारा एंबुलेंस को भी कॉल मिलाई गई लेकिन उसके अनुसार नंबर नहीं लगा। यह लोग काफी परेशान हो गए।
दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया
वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस लगातार गस्त कर रही थी। इसी दौरान बादलपुर थाना प्रभारी थाने की गाड़ी से वहीं से गुजर रहे थे। जिससे उनकी नजर रोड किनारे खड़े उस दंपति पर पड़ी उनकी परेशानी पूछने के बाद तत्काल प्रभाव से गाड़ी में महिला को बिठाया और दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया, बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला दर्द से काफी परेशान रही।
महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया
अस्पताल पहुंचने पर महिला को तत्काल प्रभाव से भर्ती कराया गया, जहां पर महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। सही समय से अस्पताल पहुंचने पर और पुलिस द्वारा मदद करने पर दंपति ने नोएडा पुलिस का आभार जताया और उनके कार्य की जमकर प्रशंसा की।