google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Dailynews

यूपी के 10वीं फेल करोड़पति यूट्यूबर की अब लैंडरोवर-BMW जब्त

उन्नाव के 10वीं फेल करोड़पति यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। उसकी लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 कार को जब्त कर लिया है।

ED की कोलकाता जोनल ऑफिस ने सोमवार को कार्रवाई का ब्योरा सार्वजनिक किया है। बताया- छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ऐसे दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस मिली हैं, जिनसे अवैध लेनदेन की पुष्टि हुई है। अनुराग ने अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दिया। हवाला और फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से अकूत संपत्ति बनाई और दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी।

अनुराग द्विवेदी अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी है। ED ने 31 दिसंबर, 2025 और 1 जनवरी 2026 को लखनऊ के अलावा दिल्ली, मुंबई, सूरत और वाराणसी में स्थित 9 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

इससे पहले 17 दिसंबर, 2025 को भी लखनऊ, उन्नाव और दिल्ली में छापेमारी की गई थी, जिसमें अनुराग की लेंबोरगिनी उरुस, मर्सिडीज, फोर्ड एंडेवर और थार जैसी महंगी गाड़ियां जब्त हुई थीं। 20 लाख रुपए कैश और कई डिजिटल सबूत मिले थे। करीब 3 करोड़ रुपए की चल संपत्ति को फ्रीज किया गया था। इनमें बीमा पॉलिसी, FD और बैंक बैलेंस शामिल थे।

पहले पढ़िए कैसे सामने आया नेटवर्क….

  • इस केस की शुरुआत पश्चिम बंगाल पुलिस की FIR से हुई थी। जांच में सामने आया कि सोनू कुमार ठाकुर और विशाल भारद्वाज सिलिगुड़ी से एक ऑनलाइन सट्टेबाजी पैनल चला रहे थे। यह गिरोह फर्जी बैंक खातों, टेलीग्राम चैनलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए जुआ-सट्टा चला रहा था।
  • ईडी के अनुसार, अनुराग द्विवेदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइट्स का प्रचार किया। वह प्रमोशनल वीडियो बनाकर लोगों को इन ऐप्स से जोड़ता था। इसके बदले उसे बड़ी रकम मिली, जिसे उसने अपने और परिजनों के खातों में ट्रांसफर कराया।
  • अनुराग द्विवेदी को जांच में शामिल होने के लिए कई बार समन भेजे गए, लेकिन वह एक बार भी पेश नहीं हुआ। एजेंसी अब उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर और प्रत्यर्पण प्रक्रिया पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि वह फिलहाल दुबई में रहकर नेटवर्क चला रहा था।

ED ने अब तक 23.7 करोड़ की संपत्ति अटैच ईडी इस मामले में अब तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले एजेंसी ने करीब 23.7 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज/अटैच की थी। 1 अगस्त 2025 को विशेष PMLA कोर्ट, कोलकाता में अभियोजन शिकायत भी दाखिल की जा चुकी है।

ईडी का कहना है कि जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे हो सकते हैं। अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *