News

कन्हर कोना गांव की अब बदलेगी तस्वीर

Share News

गुमला, (सद्दाम हुसैन), गुमला जिले के पालकोट में स्थित कन्हर कोना गांव की तस्वीर अब बदलेगी। यह सब कुछ संभव हो सका है उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के प्रयास से। दरअसल सितंबर 2323 में किए गए क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्होंने पालकोट के एक सुदूरवर्ती कन्हरकोना गांव का दौरा किया था। उक्त गांव तक पहुंचने के लिए लगभग 4 किलो मीटर की दूरी उन्हें बाइक एवं पैदल चल कर तय करनी पड़ी थी। गांव पहुंचने के लिए ग्रामीणों की पहली और सबसे बड़ी समस्या सड़क के जर्जर अवस्था की थी एवं ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने हेतु उपायुक्त से आग्रह भी किया था। इस समस्या को नजदीक से देखने के पश्चात उपायुक्त ने आर.इ.ओ को उक्त क्षेत्र में जाकर सड़क निर्माण करने हेतु प्राक्लन तैयार करने का निर्देश दिया था। जिसके पश्चात विभाग द्वारा विभिन्न खंडों में प्राक्लन तैयार कर उपायुक्त को समर्पित किया था एवं लगभग दो माह पूर्व सभी आवश्यक कार्रवाई के पश्चात पीसीसी पथ निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था। अब लगभग 690 मीटर के पीसीसी पथ निर्माण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। ऐसे में अब ग्रामीणों को आवागमन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी और बड़े वाहनों का परिचालन भी गांव तक हो सकेगा। प्रशासन के इस प्रयास से ग्रामीण काफी खुश हैं और प्रशासन का धन्यवाद कर रहे हैं। इधर सड़क के बनने के बाद सड़क निर्माण कर रहे विभाग के इंजीनियर ई ईमाम ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग और डीसी साहब के प्रयास से यह संभव हो सका है। आपको बताते चलें कि बनईडेगा से कन्हरकोना तक इस सड़क का निर्माण किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *