एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। कस्बा स्थित टाटा शोरुम के पास एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की जब मनुष्य पढ़ेगा तो उसका जीवन हर प्रकार से सुखमय होगा। हमें अपने बच्चों को हर हाल में शिक्षित करना चाहिये। समाजसेवी विनय कुमार ने आगन्तुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विकास कुमार, संजीव, लोकेश, आशीष, मनोज, सुभाष, हमेश, बाबूलाल, नरेश, रोहित, रामकरण योगी, गणेश, सौरव, जितेन्द्र योगी आदि मौजूद रहे।