वृद्धजन वार्ड (रामाश्रय) का हुआ लोकार्पण
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना के अन्तर्गत राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय में स्थापित दस बेडेड जीरियाट्रिक वार्ड (रामाश्रय) का विधायक हंसराज पटेल के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण किया गया। पीएमओ डॉ. सुमन यादव ने बताया कि उक्त वार्ड में वृद्धजन हेतु शौचालयों में सर्पोटेबल पाईप की फ्रेम, फोल्डेबल बेड, बेड साईड बैंच, व्हील चेयर, प्रति बेड के साथ नर्सिंग स्टेशन से कनेक्टेड घंटी होगी एवं फिजियोथेरेपिस्ट की सेवायें उपलब्ध होगी।
इस मौके पर विधायक पटेल ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाने के लिये निरन्तर प्रयासरत है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल व विशिष्ठ अतिथि जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने वृद्धजन वार्ड (रामाश्रय) का फिता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर, डॉ. सुमेर सिंह गुर्जर, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. एस.पी. मौर्य, नर्सिंग अधीक्षक मक्खन लाल वर्मा, रामौवतार चौधरी समेत चिकित्सालय स्टॉफ मौजूद रहा।