google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

लूट की सूचना पर थाना प्रभारी बोलीं-मेरे पास जीप नहीं, लाइन हाजिर

मेरठ SSP ने गुरुवार को बहसूमा थाना प्रभारी इंदू कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया। महिला को बंधक बनाकर लूट की सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुंची थीं। उन्होंने कहा था कि सरकारी जीप नहीं है।

वारदात की सूचना पर सरकारी जीप से पुलिसकर्मी पहुंच गए थे। रात के 3 बजे इतनी दूर जंगल में स्कूटी से जाना पॉसिबल नहीं था। इस वजह से मौके पर नहीं जा सकी। इसी बात पर एसएसपी ने उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है। घटना रविवार देर रात की बहसूमा थाना क्षेत्र के अस्सा गांव की है। पुलिस ने पहले चोरी का मामला दर्ज किया था। जांच में मामला लूट का निकला।

बहसूमा थाना से करीब 7 किमी दूर अस्सा गांव में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात लकड़ी ठेकेदार किलो सिंह के यहां लूट हुई। किलो सिंह ने बताया कि रात में बारिश हो रही थी। इसी बीच टॉयलेट के लिए दरवाजा खोलकर बाहर गया। तभी 2-3 अज्ञात बदमाश घर में घुस आए।

अंदर सो रही पत्नी किलोवती (57) को चारपाई से बांध दिया। बदमाश संदूक का ताला तोड़कर 90 हजार रुपए कैश और सोने-चांदी के जेवरात लूट ले गए। जब किलो सिंह 10 मिनट बाद वापस लौटे तो उन्होंने पत्नी को बंधा देखा। उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण और बगल के घर में सो रहे बेटे के परिवार के लोग पहुंच गए। घर में सिर्फ किलो सिंह और उनकी पत्नी ही थीं। इसके बाद डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर डायल-112 पुलिस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन थाना प्रभारी इंदू कुमारी नहीं आईं। उन्होंने कहा- पुलिस की जीप पहुंच गई है। मेरे पास गाड़ी नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बंधक बनाकर और धमका कर लूट की इस वारदात को महज चोरी के रूप में दर्ज किया। सोमवार को दिन में फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी की और सबूत जुटाए। जांच-पड़ताल में मामला लूट का निकला। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जांच कर रही थी। पीड़ित परिवार और ग्रामीणों ने थाना प्रभारी इंदू कुमारी की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि इस मामले को लूट की धारा में बदलकर कार्रवाई की जाए।

घटना को लेकर SSP डॉ विपिन ताडा ने थाना प्रभारी इंदू से बात की। उनसे न जाने का कारण पूछा, तो इंदू ने जवाब दिया- जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी जीप से घटनास्थल पर पहुंच गए थे। वहां लोगों ने हंगामा कर दिया था।

मौके पर जाने के लिए वह पुलिस जीप को वापस बुला नहीं सकती थी। मेरे पास निजी कार नहीं है। रात के 3 बजे स्कूटी से सुनसान जंगल से होकर मौके पर जा नहीं सकती थी। जवाब सुनने के बाद SSP ने इंदू कुमारी को लाइन हाजिर कर दिया।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *