गणतंत्र दिवस पर विधायक ने विभिन्न सरकारी एवं ग़ैर सरकारी प्रतिष्ठानों व कार्यालयों पर किया झंडोत्तोलन
हजारीबाग (दीपक कुमार) गणतंत्र दिवस के अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी ने झंडोतोलन कर झंडे को सलामी दी। इस मौक़े पर विधायक ने कहा कि जो जात-पात की राजनीति नहीं करते, उन्हें ही सभी का साथ मिलता है। उन्होंने कहा उनके अबतक के कार्यकाल में दो वर्ष कोरोना महामारी में ही चला गया। इसके बावजूद हमने अथक प्रयास से बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की योजनाएँ धरातल पर उतारने का काम किया है। जिसमें सिंचाई, पेयजल, सड़क, नाली, गली, पुल पुलिया समेत अन्य कई योजनाएँ शामिल है।
विधायक अमित कुमार यादव जी ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा व रोज़गार की व्यवस्था को लेकर वह लगातार लगे हुए हैं। जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा, थोड़ा धैर्य रखने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि जनता की ताक़त उनके साथ है। जनता की ताक़त से कुछ भी संभव हो सकता है।