google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Latest

गिरिडीह तिसरी थाना क्षेत्र के कोदाईबांक में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध ढीबरा लदा पिक अप वाहन किया जब्त

दीपक कुमार बरनवाल

तिसरी/ गिरिडीह। वन विभाग की टीम अपने साथ तिसरी स्थित बिट कार्यालय ले गई।बता दें तिसरी में इन दिनों गुटों में बंटकर ढीबरा का अवैध खनन और परिवहन लगातार जारी है। इसे रोकने के लिए वन विभाग भी लगातार कार्यवाई करते आ रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर रात अवैध ढीबरा का परिवहन करते हुए पिक अप संख्या जेएच 15 के 7684 को वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर अपने साथ बिट कार्यालय ले आई। हालांकि इस दौरान वाहन का चालक रात के अंधेरे के फायदा उठा कर भागने में सफल रहा जिससे ढीबरा के मालिक का पता नही चल पाया।इस संबंध में जानकारी देते हुए वनपाल अशोक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाई की गई है। जांच के दौरान उक्त वाहन अमित कुमार के नाम पर होने का पता चला जिसके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक वन विभाग द्वारा अवैध ढीबरा लदा 3 ट्रैक्टर और 3 पिकअप जब्त किया जा चुका है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी वन विभाग की टीम ने मंडरो के समीप एक अवैध ढीबरा लदा पिकअप वाहन जब्त किया था जिसमे राजेश बरनवाल, सोनू आर्या समेत साथ लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Umh News india

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *