नारायणी परिवार ने झरिया मे किया मंगलपाठ
धनबाद दीपक कुमार। नारायणी परिवार ने झरिया मे मंगलपाठ आज से शुरू धनबाद झरिया में श्री राणी_सती_दादी मंदिर झरिया दो दिवसीय अष्टम मंगलपाठ एवं छप्पन भोग का आयोजन 24 दिसंबर रविवार की शाम से शुरू ।कार्यक्रम के प्रथम दिन 24 दिसंबर को संध्या 4:00 बजे से दादी जी का मेहंदी उत्सव में गायिका सरोज शर्मा एवं सरिता जालूका भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत करेंगी।जबकि दूसरे दिन 25 दिसंबर सोमवार को प्रातः 10:00 बजे से मंगल पाठ तत्पश्चात 56 भोग कार्यक्रम का आयोजन होगा।इस दिन श्रीमती अपर्णा अग्रवाल पुणे द्वारा मंगल पाठ का गायन किया जाएगा।