विधायक मीनाक्षी सिंह के प्रस्ताव पर खुर्जा की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए 15 करोड़ स्वीकृत
खुर्जा नगर की विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है। नगर निकाय योजना के तहत नए ट्रांसफॉर्मर लगाने, जर्जर लाइनों और पोल बदलने सहित पुरानी मशीनों को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है। विधायक मीनाक्षी सिंह के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दी थी।
गुरुवार को नगर की चमन विहार कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर क्षमता वृद्धि कार्य का शुभारंभ विधायक मीनाक्षी सिंह ने विधि-विधान से पूजा कर किया। उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए शासन से बजट की मांग की गई थी, जिसके बाद यह राशि स्वीकृत हुई है।
योजना के तहत कुल 57 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे, जबकि दस ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी जर्जर पोल, एबीसी लाइनें और विद्युत उपकेंद्रों पर रखी पुरानी मशीनें भी बदली जाएंगी। खुले में रखे ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग का कार्य भी किया जाएगा।
एसडीओ अविनाश चौधरी ने जानकारी दी कि यह सभी कार्य जनवरी माह तक पूर्ण होने का अनुमान है। कार्य संपन्न होने के बाद उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता राजीव कुमार आर्य और एसडीओ अविनाश चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

