Hindi News LIVE

Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को दी पूरी जानकारी

Share News
  • दिल्ली । ऑपरेशन सिंदूर के पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह बैठक राष्ट्रपति भवन में हुई, जहां पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को सैन्य बलों द्वारा किए गए स्ट्राइक की पूरी जानकारी दी। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक की और फिर राष्ट्रपति से मिलने का फैसला किया।  

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। यह ऑपरेशन रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक चला और 25 मिनट के भीतर पूरा किया गया। इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने भी शामिल थे। भारतीय सेना ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पीओके में 5 और पाकिस्तान में 4 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया।  

भारत ने अपने अधिकार का किया इस्तेमाल

सरकार ने बुधवार को स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर भारत का आत्मरक्षा का अधिकार है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत का मुख्य उद्देश्य आतंकी ढांचे को नष्ट करना और आतंकवादियों को निष्क्रिय करना है। सरकार ने यह भी बताया कि इस कार्रवाई का मकसद भविष्य में ऐसे हमलों को रोकना और आतंकवाद को जड़ से खत्म करना है।  

सर्वदलीय बैठक और पाकिस्तान की प्रतिक्रिया

भारत सरकार ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देने के लिए गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी जाएगी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने इस कार्रवाई पर विरोध जताया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसे ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को इसका ‘करारा जवाब’ देने का पूरा अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *