राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन
पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सूर्य सप्तमी पर राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। इसी क्रम में वीर तेजाजी नगर स्थित डैफोडिल्स इंटनेशनल स्मार्ट स्कूल पावटा में शुक्रवार को सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालकों को योग का महत्व समझाते हुए स्कूल संचालक कोच उमराव यादव ने बताया की प्रतिदिन नमस्कार करने से मेधा शक्ति का सग्रता से विकास होता है और शरीर स्वस्थ रहता है।
स्वस्थ शरीर होने से अध्ययन करने में रुचि जागृत होती है। इस अवसर पर अजीतपुरा निवासी एनआईएस कुश्ती कोच धर्मवीर पहलवान व पीटीआई राहुल के तत्वाधान में सभी बालकों ने प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने का संकल्प लिया। इसी प्रकार प्रागपुरा कस्बा के राजकीय महात्मा गांधी इंगलिश मिडीयम स्कूल में भारतीय जनता पार्टी जयपुर उत्तर जिला मंत्री एलन स्वामी के मुख्य आतिथ्य व सहायक प्रशानिक अधिकारी अशोक शर्मा कि अध्यक्षता में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों समेत ग्रामीणों ने भी भाग लिया। प्रधानाचार्य बाबूलाल वर्मा व सचिव मालाराम यादव ने सूर्य नमस्कार हेतु आवश्यक सावधानियां, इसके लाभ आदि से अवगत कराते हुए सूर्य नमस्कार को शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी एक संपूर्ण व्यायाम बताया।
साथ हि गोविंद सिंह गुरुजी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। विद्यालय में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने सजना बिजानिया के निर्देशन में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस दौरान भामाशाह बजरंग लाल चौधरी, पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल, जितेन्द्र शर्मा, मनोज सोनी, छाजूराम सैनी, मनोज शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।