News

वरिष्ठ नागरिकों के सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन

खैरथल-तिजारा, । पी. एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण एवं सशक्तिकरण के उद्देश्य से एक भव्य जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिलेभर से बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यशाला का शुभारंभ जिला कलक्टर किशोर कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के साथ हुआ। उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण में बुजुर्गों की समाज में महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।

जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहमीवाल ने कार्यशाला के विभिन्न सत्रों की रूपरेखा प्रस्तुत की। आयुर्वेदिक विभाग के सहायक निदेशक डॉ. अजित बाल्यान ने योग की भूमिका पर व्याख्यान दिया, वहीं योगाचार्य श्री जितेन्द्र कुमार ने उपस्थित बुजुर्गों को योगाभ्यास करवाया और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बनाए रखने के उपाय बताए।

जिला रसद विभाग की पूनम चौधरी ने पोषण से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ साझा कीं। समाज कल्याण अधिकारी गजराज यादव ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और माता-पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 की विस्तारपूर्वक व्याख्या करते हुए वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

थानाधिकारी रामनिवास मीणा ने वरिष्ठ नागरिकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला। लीड बैंक अधिकारी आर.बी. चौधरी ने वित्तीय साक्षरता और डिजिटल बैंकिंग के विषय में मार्गदर्शन दिया, वहीं शिक्षा विभाग के श्री राजेश यादव ने अंतर पीढ़ीगत संवाद को मजबूत बनाने और डिजिटल ज्ञान के विस्तार पर बल दिया।

जिला पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष पोहप सिंह यादव ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को साझा करते हुए समाधान हेतु सुझाव दिए। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा ई-मित्र कियोस्क की दो विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिनके माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को त्वरित सेवाएं और सहायता उपलब्ध कराई गई।

समापन सत्र में समाज कल्याण विभाग के जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया और उनके सुझावों को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया। अंत में जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा वरिष्ठ नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अंकित महावर, सत्यनारायण, नीरज भडाना, विश्वेन्द्र, तिलकराज शर्मा, सौरभ सिंह, नवीन कुमार यादव, विक्रम सिंह गुर्जर, बलराम मीणा, बाबूलाल बुद्धा सहित अनेक विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *