Dailynews

Pahalgam Attack: पहलगाम थाने के SHO समेत 6 पुलिस वालों का तबादला

श्रीनगर. पहलगाम थाने के एसएचओ समेत 6 पुलिस वालों का तबादला कर उन्हें अनंतनाग भेज दिया गया है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जबकि करीब 13 दिन पहले इसी पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने 22 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है. जिन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर अनंतनाग किया गया है, वे सभी इंस्पेक्टर रैंक के हैं. इनके नाम हैं – अब्दुल राशि, निसार अहमद, पीर गुलजार अहमद, रियाज अहमद, सालिंदर सिंह और परवेज अहमद.

दूसरी ओर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से गुज़ारिश की कि वह सुनिश्चित करें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी तंत्र के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के दौरान बेगुनाह लोगों को परेशान न किया जाए.

मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम रिसॉर्ट में स्थानीय लोगों और सैलानियों से बातचीत करते हुए कहा, “कश्मीरियों ने दिखा दिया है कि वे खून-खराबे के पक्ष में नहीं हैं और वे देश के दुख में शामिल हैं. मेरी गृह मंत्री से अपील है कि वे आतंकी कृत्य करने वालों के खिलाफ एक बार नहीं बल्कि हजार बार कार्रवाई करें.”

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *