Pahalgam Attack: मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख और नौकरी देगी महाराष्ट्र सरकार
दिल्ली । महाराष्ट्र सरकार 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए राज्य के 6 लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य प्रशासन शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।
मृतकों में से 6 महाराष्ट्र के थे
फडणवीस ने कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को बताया कि ‘राज्य सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए महाराष्ट्र के लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपए की सहायता देने का फैसला किया है।’ दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर दूसरे राज्यों के पर्यटक थे। मृतकों में से 6 महाराष्ट्र के थे। इनमें तीन ठाणे जिले के डोंबिवली, दो पुणे शहर और एक नवी मुम्बई के पनवेल का निवासी था।