Hindi News LIVE

पाकिस्तानी सीमा हैदर ने बेटी का नाम रखा भारती

Share News

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने अपनी नवजात बेटी का नाम रख दिया है। सीमा ने अपनी बेटी का नाम भारती मीणा रखा है। वहीं सीमा ने बच्ची का निकनेम मीरू या मीरा रखा है। उन्होंने बताया कि मीरा श्रीकृष्ण की भक्त थीं और वह पहले से ही चाहती थीं कि अगर बेटी हुई तो उसे इसी नाम से बुलाएंगी। ग्रेटर नोएडा स्थित घर में सोमवार की शाम बच्ची के नामकरण का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट एपी सिंह भी वहां मौजूद रहे।

सीमा हैदर ने 18 मार्च को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। यह सचिन मीणा और सीमा की पहली संतान है। बच्ची का नामकरण समारोह सोमवार की शाम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में हिंदू परंपराओं के अनुसार संपन्न हुआ। सीमा ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से बच्ची के नाम के लिए सुझाव मांगे थे। कई लोगों और पंडित जी के सुझाव पर बच्ची का नाम भारती रखा गया है। इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह भी शामिल हुए। वह सीमा को अपनी बहन मानते हैं। वे गोद भराई का सामान लेकर आए। वो सीमा उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों के लिए कपड़े और उपहार भी लाए। उन्होंने बताया सीमा की बेटी का नाम भारती मीणा रखा गया है। साथ ही घर पर उसको मीरा भी बोलेंगे। इस दौरान सीमा काफी खुश दिखाई दे रहीं थीं। नामकरण समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वकील एपी सिंह ने कहा कि उन्होंने सीमा की बेटी भारती मीणा उर्फ मीरा के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से नाम के सुझाव मांगे थे। उसके आधार पर यह नाम रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जो नाम ज्यादा आएगा उस नाम को हम लोग रखेंगे। और वह नाम आया है, भारती मीणा।

एपी सिंह ने बताया, भारती मीणा स्कूल में सर्टिफिकेट में नाम होगा। वहीं मीरा बच्ची का निकनेम होगा। एडवोकेट एपी सिंह ने कहा, गवर्नमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश और योगी सरकार का मैं धन्यवाद करता हूं। साथ ही उन्होंने एक सर्टिफिकेट दिखाते हुए कहा, यह सर्टिफिकेट गवर्नमेंट उत्तर प्रदेश डिपार्मेंट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ ने दिया है।

यह सीमा की पांचवीं संतान है। वह सचिन मीणा से शादी करने पाकिस्तान से भारत आई थीं। सीमा हैदर ने कुछ दिन पहले वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। सीमा ने वीडियो जारी कर कहा था,’ उनका पहला पति गुलाम हैदर उन्हें उनके वर्तमान पति सचिन और वकील एपी सिंह को लगातार धमकियां दे रहा है।’

सीमा ने कहा, उसने उनकी बच्ची के बारे में भी अभद्र टिप्पणियां की हैं। वो पाकिस्तान से खुलेआम धमकी दे रहा है कि भारत में घुसकर सचिन, बाबा और एपी सिंह को मार देगा।’ सीमा ने कहा कि उनके पास इन धमकियों के सबूत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *